जो कोई भी इससे संबंधित है उसके लिए सरे राह जिसने मुझे छोड़ दिया जीवन की राह पर वो शायद भूल गया है मुझे। ये उस व्यक्ति के लिए है जिसको जी जान से हमने चाहा। अपना पूरा जहां हमने उसको माना I अपनी हर खुशी उस पर न्योछावर कर दी थी हमने। ख़ुद को भुला दिया हमने उसकी चाहत में। सब से जुदा हो गए हम उसकी ख़ातिर। दुनिया से दुश्मनी मोल ले ली हमने। ये सब हम उस शख़्स को याद दिलाने के लिए लिख रहे हैं। हम ये जानना चाहते हैं, क्या सिर्फ़ हमने ही तुमको चाहा था? क्या वो पागलपन, वो जुनून एक तरफ़ा ही था? क्या तुम्हें हमसे कभी प्यार हुआ भी था? कितनी बेदर्दी से तुमने सब कुछ इतनी आसानी से भुला दिया। एक बार भी नहीं सोचा तुमने हमारा नाज़ुक दिल तोड़ने से पहले। तुम्हारे साथ चलते-चलते हम तो ख़ुद तक पहुँचने का रास्ता भी भूल गए। तुम संग इतने मशगूल हुए हम कि अपना पता ठिकाना भी याद नहीं अब हमको। खैर, अब जब तुम हमको भुला ही बैठे हो, हम भी तुमको याद नहीं करेंगे। ख़ुद की राह हम ढूँढ ही लेंगे। तुम्हारे सहारे और साथ की हमें कोई ज़रूरत नहीं। तुम्हारे बिना भी हम मंज़िल तक पहुँच ही जाएँगे। हम अब भूल गए हैं कि तुम्हारे साथ भी हमारा कोई नाता था। #atwhomsoever #aestheticthoughts #atpaidtask #picturesthatspeak #yqdidi #yqbaba #letters #yqaestheticthoughts