इज़हार करूँ तो कैसे 1. इज़हार करूँ तो कैसे धड़कनों का शोर सुनूँ तो कैसे उलझन सी है दिल में एक शख्स को लेके उनसे कुछ कहूँ तो कैसे 2. डर है कहीं खो ना दूं जिन्हें शायद ढूंढा नहीं उनसे उन्हें चाहने की इजाज़त लूँ तो कैसे उनके बगैर हालत क्या है कहूँ तो कैसे हैं एक शख्स, जिनसे इज़हार करूँ तो कैसे 3. प्यार, मोहब्बत में अभी नया नया हूँ ये बेचैनी एक तरफ़ा है या उनका भी हमसा हाल है पता करूँ तो कैसे बस यही सवाल है उनसे इज़हार करूँ तो कैसे उनसे इज़हार करूँ तो कैसे । Valentine's Special Love Poetry #valentinesdaypoetryb #love #lovepoetry #hearttouching #valentinesday #nojotolovepoem #hindilove #lovequotes