ना चाहते हुये भी जाने क्यू इज़हार की आदत सी हो गयी है। तुम ऐसे दिल मे उतर गये की प्यार की आदत सी हो गयी है। हर लम्हा बड़ी मुश्किल से गुजरता है गर ना देखू तुमको तो। अब मेरी आंखो को तुम्हारे दीदार की आदत सी हो गयी है। ©SHADAB AHMAD #Hopeless #Nojoto #India #shadab_poetry