Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द के बहाने न देख इस बेदर्द जमाने के चलते-फिरते

दर्द के बहाने न देख

इस बेदर्द जमाने के चलते-फिरते ताने न देख!   
दिल के ज़ज्बातों के आगे होंठ के गाने न देख!!

डूब के,दरियाव के मौजों में पलते जाले न देख!  
दिल में सबके दर्द देख, दर्द के बहाने न देख!!

गर्दिशों में पल रहे जो सैकड़ों सितारे न देख!
  यूँ किनारे बैठके लहरों के ताने न देख !!

छलछला उठे कभी जो दर्द के प्याले न देख!       
 जिंदगी मदहोशियाँ है, तू मग़र मयख़ाने न देख!!

नब्ज़ देख, मर्ज़ देख, सिरहाने- पैताने ना देख!    
दरमियाँ देख अपने दामन भी कभी, तू मेरे फाने ना देख!!
                          ---------- कुमार अविनाश केसर

©kesaravinash #केसर
दर्द के बहाने न देख

इस बेदर्द जमाने के चलते-फिरते ताने न देख!   
दिल के ज़ज्बातों के आगे होंठ के गाने न देख!!

डूब के,दरियाव के मौजों में पलते जाले न देख!  
दिल में सबके दर्द देख, दर्द के बहाने न देख!!

गर्दिशों में पल रहे जो सैकड़ों सितारे न देख!
  यूँ किनारे बैठके लहरों के ताने न देख !!

छलछला उठे कभी जो दर्द के प्याले न देख!       
 जिंदगी मदहोशियाँ है, तू मग़र मयख़ाने न देख!!

नब्ज़ देख, मर्ज़ देख, सिरहाने- पैताने ना देख!    
दरमियाँ देख अपने दामन भी कभी, तू मेरे फाने ना देख!!
                          ---------- कुमार अविनाश केसर

©kesaravinash #केसर
kesaravinash6374

kesaravinash

New Creator