Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे विघ्नहर्ता गौरी पुत्र गणेश को है मेरा नमन आयी ह

हे विघ्नहर्ता
गौरी पुत्र गणेश को
है मेरा नमन
आयी हूँ मैं तुम्हारे
ही शरण
हिम्मत देना, शक्ति देना
हम भारतवासी को
ताकि लड़ पाए 
हर परिस्तिथियों से 
निजात दिलाओ
इस महामारी से
ताकि पूजे तुम्हें हर साल
खुशहाली से
विघ्न हरो दूर करदो
सारे दुख दर्द को
अब बहुत हुआ ये किस्सा
खत्म करदो महामारी के
एक एक हिस्सा को
माफ़ करना ग़र हुई हो 
गलती अनजाने में
आज जरूरत है
आपके आशीर्वाद की बप्पा
इस जमाने को...!!

©विद्या झा Happy ganesh chaturthi 🙏🙏

#ganesha
हे विघ्नहर्ता
गौरी पुत्र गणेश को
है मेरा नमन
आयी हूँ मैं तुम्हारे
ही शरण
हिम्मत देना, शक्ति देना
हम भारतवासी को
ताकि लड़ पाए 
हर परिस्तिथियों से 
निजात दिलाओ
इस महामारी से
ताकि पूजे तुम्हें हर साल
खुशहाली से
विघ्न हरो दूर करदो
सारे दुख दर्द को
अब बहुत हुआ ये किस्सा
खत्म करदो महामारी के
एक एक हिस्सा को
माफ़ करना ग़र हुई हो 
गलती अनजाने में
आज जरूरत है
आपके आशीर्वाद की बप्पा
इस जमाने को...!!

©विद्या झा Happy ganesh chaturthi 🙏🙏

#ganesha
vidyajha3880

Vidya Jha

New Creator