Nojoto: Largest Storytelling Platform

"स्वामी विवेकानंद" दिवस था वो बेहद पवित्र, जब जन्

"स्वामी विवेकानंद"

दिवस था वो बेहद पवित्र,
जब जन्मे थे वो वीर पुत्र,
ये धरा हुई थी और भी पावन ,
पाकर अपना विद्वान सुपुत्र ।।

जन्म मिला था माँ भुवनेश्वरी से,
पाला था परमपूज्य विश्वनाथ ने,
बाल्यकाल में ही अद्भुत ज्ञान से ,
मोहित कर रखा था नरेंद्र नाथ ने ।।

बड़े हुए और शिक्षा पायी पाई फिर,
निकल पड़े परम् ज्ञान की तलाश में,
आखिर पूरी खोज हुई उस दिन ,
जब पहुंचे रामकृष्ण के पास में।।

देकर ब्रम्हज्ञान रामकृष्ण परमहंस ने,
नरेंद्रनाथ को विवेकानंद बनाया,
उस वीर पुरुष ने अपने दिव्यज्ञान से,
भारत का खोया गौरव वापस लौटाया ।।

सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक होकर,
कर रहा था भारत का जय जय कार,
आश्चयचकित थी दुनिया सारी,
कैसे एक सन्यासी ने कर दिया था चमत्कार ।।

युवाओं पर विश्वास जताया,
जीने का सही रास्ता दिखाया,
भारत को विश्व गुरु बनाकर,
जन्मभूमि का उद्धार किया ।।

आज पुनः इस पुण्यदिवस पर,
उन्हें दिल से नमन हम करते हैं,
हर युवा बने आज विवेकानंद सा,
बस यही कामना करते हैं ।। #Gurupurnima #vivekanand #swamivivekananda  #Myidol #great #Leadership #India #hindutwa #samvadia
"स्वामी विवेकानंद"

दिवस था वो बेहद पवित्र,
जब जन्मे थे वो वीर पुत्र,
ये धरा हुई थी और भी पावन ,
पाकर अपना विद्वान सुपुत्र ।।

जन्म मिला था माँ भुवनेश्वरी से,
पाला था परमपूज्य विश्वनाथ ने,
बाल्यकाल में ही अद्भुत ज्ञान से ,
मोहित कर रखा था नरेंद्र नाथ ने ।।

बड़े हुए और शिक्षा पायी पाई फिर,
निकल पड़े परम् ज्ञान की तलाश में,
आखिर पूरी खोज हुई उस दिन ,
जब पहुंचे रामकृष्ण के पास में।।

देकर ब्रम्हज्ञान रामकृष्ण परमहंस ने,
नरेंद्रनाथ को विवेकानंद बनाया,
उस वीर पुरुष ने अपने दिव्यज्ञान से,
भारत का खोया गौरव वापस लौटाया ।।

सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक होकर,
कर रहा था भारत का जय जय कार,
आश्चयचकित थी दुनिया सारी,
कैसे एक सन्यासी ने कर दिया था चमत्कार ।।

युवाओं पर विश्वास जताया,
जीने का सही रास्ता दिखाया,
भारत को विश्व गुरु बनाकर,
जन्मभूमि का उद्धार किया ।।

आज पुनः इस पुण्यदिवस पर,
उन्हें दिल से नमन हम करते हैं,
हर युवा बने आज विवेकानंद सा,
बस यही कामना करते हैं ।। #Gurupurnima #vivekanand #swamivivekananda  #Myidol #great #Leadership #India #hindutwa #samvadia