खुद को बदला है जब से, कुछ तो बात हुई है मेरी कई दिनों बाद मुझसे मुलाकात हुई है खुश तो पहले भी था मैं अब खुशियों की बरसात हुई है बहस करने से बचता हूँ आजकल मुस्कुरा के निकल जाता हूँ कुछ सिद्ध नहीं करना भाई, बस हाँ में हाँ मिलाता हूँ ऐसा नहीं कुछ बचा नहीं कहने को बस अब फर्क नहीं पड़ता जीत हार से अब अपनी हार का भी जश्न मनाता हूँ ©Ramji Pathak #आत्मबोध #बदलाव #Nojoto #nojotohindi #AWritersStory