Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथों में मेरे तेरा हाथ काफी है। दूर हो या हो पास

 हाथों में मेरे तेरा हाथ काफी है।
दूर हो या हो पास कोई बात नही है,
तुम साथ हो यह एहसास काफी है।

लड़ते भी रहते हैं,हँसते भी रहते है,
पर हम हैं साथ- साथ यही काफी हैं।
मेरे दर्द का तेरे दिल में ,अहसास तो है,
जिंदा रहने को तेरा ऐतबार काफी है।

कहने से तो जज्बात बिखर जाते हैं,
तेरा प्यार बिन अल्फ़ाज ही काफी है।
हवाओं से भी तू मेरी खबर रखता हैं,
खुशबूओं सा ये नर्म अहसास काफी है।

नजर से नजर मिल जाए तुमसे हमारी,
यही इतेफ़ाक जिंदगी में काफी है ।
कुछ ना चाहिए इस दुनिया से हमें,
बस एक तेरा साथ ही काफी है।
❤️❤️it

©_@_rozy_i
          sath sath
tarannumsiddiqui7409

_@_rozy_i

Bronze Star
New Creator

sath sath #Quotes

286 Views