Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है क्या फिर बोली बर्फ है आज कल से घेरा डाले

सुना है क्या
फिर बोली
बर्फ है आज

कल से घेरा डाले थे
मातृभूमि के लाल हाँ अपने
गोली बंदूक शोर था हाँ बस

आखिर दैत्य हाँ लगे ठिकाने

पर तुमको मालूम ही होगा
कुरुक्षेत्र तो कुरुक्षेत्र हाँ
जहाँ
पापी गीरते पाप से
दैत्य मरते अभिशाप से

और जब गोली घुमती फिरती
वीरों से जा मिलती है
बलिदानों की गाथा शुरवीरों सी चल पड़ती है

मुस्काते वो दर्द से छलनी सीना हाँ कह उठता है

कर रहा सुपूर्द ऐ हिंदवालों
सरहद की शान अब तुम जानो

याद रहे हाँ याद रहे
वतन न सस्ती
वतन है हस्ती
जननी की मर्यादा ताज रहे हाँ ताज रहे....... भारत !

फिर गमगीन है सरहद 🇮🇳
पाँच लिपटे हैं तिरंगे में अब कभी नहीं जागने के लिये
वो भी तब जब भारत कह रहा #Indiafightscorona सुना है क्या
फिर बोली
बर्फ है आज

कल से घेरा डाले थे
मातृभूमि के लाल हाँ अपने
गोली बंदूक शोर था हाँ बस
सुना है क्या
फिर बोली
बर्फ है आज

कल से घेरा डाले थे
मातृभूमि के लाल हाँ अपने
गोली बंदूक शोर था हाँ बस

आखिर दैत्य हाँ लगे ठिकाने

पर तुमको मालूम ही होगा
कुरुक्षेत्र तो कुरुक्षेत्र हाँ
जहाँ
पापी गीरते पाप से
दैत्य मरते अभिशाप से

और जब गोली घुमती फिरती
वीरों से जा मिलती है
बलिदानों की गाथा शुरवीरों सी चल पड़ती है

मुस्काते वो दर्द से छलनी सीना हाँ कह उठता है

कर रहा सुपूर्द ऐ हिंदवालों
सरहद की शान अब तुम जानो

याद रहे हाँ याद रहे
वतन न सस्ती
वतन है हस्ती
जननी की मर्यादा ताज रहे हाँ ताज रहे....... भारत !

फिर गमगीन है सरहद 🇮🇳
पाँच लिपटे हैं तिरंगे में अब कभी नहीं जागने के लिये
वो भी तब जब भारत कह रहा #Indiafightscorona सुना है क्या
फिर बोली
बर्फ है आज

कल से घेरा डाले थे
मातृभूमि के लाल हाँ अपने
गोली बंदूक शोर था हाँ बस