Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे मेरे प्यार की कहानी! है ये सभी‌ के दिलदार की

तेरे मेरे प्यार की कहानी!
है ये सभी‌ के दिलदार की कहानी!
बस जाती़ दिलों में वफाए कहानी!
जब रंगीन होती है हसीनाए दीवानी!
एक शेर फरमाया है!..
तज्जवुर  मे बैठकर 
नजर घुमाते हे सभी!
तभी तो बन जाती़ है,
अदाकारी हसीनाओं की कहानी!
बह जाने दो अरमानों को,
हम उसे कहाँ रोक सकते हैं! 
     जो यादें  हैं,
 उसे सिर्फ दिल से लगा कर रखो..
पानी तो बहता ही रहता हैं!
उसमे हमें न बहने दो!
गुजारिश है,इल्तजा है!
प्यार को सिफऀ प्यार रहने दो

©Monika jayesh Shah
  #couples 
तेरे मेरे प्यार की कहानी

#couples तेरे मेरे प्यार की कहानी #लव

270 Views