White औरत से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं की वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं... ये औरत के मूल में ही नहीं है... अगर आप बहोत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी... अगर आप बहोत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी... अगर आप बहोत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ़ जाएगी... अगर आप उससे बहोत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी ... अगर आप उससे बहोत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है... यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती... ये उसका स्वभाव है... वो एक ऐसा डेडली कम्बिनेशन खोजती है जो बना ही न हो, और बन भी न सकता हो... ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ, इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ... कपड़े का गट्ठर लगा देती है... बहोत परिश्रम के बाद एक पसंद भी आ गया तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती... आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता... इन सबके बावजूद एक बहोत बड़ी खूबी भी है औरत के अंदर एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है वो चाहे रिश्ते हो या चूडी... रंग उतर जाएगा, चमक खत्म हो जाएगा पर खुद से जुदा नहीं करेगी....बस यही खूबी औरत को विशिष्ट बनाती है.... . ©Sonu Sharma #Hope heart touching life quotes in hindi