Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है....

जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है.... 
अक्साई चीन छिन जाने का डर, उसके अन्दर भरा हुआ है,
हमने जब लद्दाख का नया नक्शा बनाया,
उसमें शिनजियांग और तिब्बत को नक्शे का हिस्सा बताया,
जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है....
मजबूरी में चीन को कश्मीर मामले में आना पड़ा है,
तभी से भारत-चीन विवाद और बढ़ा है,
बात यहां खत्म होने को नहीं आयी,
लोकसभा ने एक गुहार लगायी,
जल्द ही POK और अक्साई चीन कराया जाए खाली, 
जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है।। 

                                            Shaivya #indiaChinaविवाद #IndianArmy
#powerOfइंडियन #powerofindia
जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है.... 
अक्साई चीन छिन जाने का डर, उसके अन्दर भरा हुआ है,
हमने जब लद्दाख का नया नक्शा बनाया,
उसमें शिनजियांग और तिब्बत को नक्शे का हिस्सा बताया,
जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है....
मजबूरी में चीन को कश्मीर मामले में आना पड़ा है,
तभी से भारत-चीन विवाद और बढ़ा है,
बात यहां खत्म होने को नहीं आयी,
लोकसभा ने एक गुहार लगायी,
जल्द ही POK और अक्साई चीन कराया जाए खाली, 
जब से 370 खत्म हुआ है, चीनी डर से भरा हुआ है।। 

                                            Shaivya #indiaChinaविवाद #IndianArmy
#powerOfइंडियन #powerofindia