Jo seekha hai, aap hi se seekha hai मेरा जख्म देखकर उनकी आँखो में आँसू आ गये जब पुछा मैने उनसे अरे पगली तू क्यूँ रो रही है चोट तो मुझे लगी है दर्द तो मुझे होना चाहिये पलट के नम आँखो से जवाब दिया तुम्हे कभी दर्द नही होता है बस मेरे चेहरे पर एक हसी के लिये इतना दर्द कैसे सह लेते हो तो हमने भी कह दिया उनसे जो सिखा है आपसे ही सिखा है...