Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी तुम्हारी याद आती है मेरे कमरे की तन्हाई कुछ

जब भी तुम्हारी याद आती है
मेरे कमरे की तन्हाई कुछ हिस्सो में बट जाती है
लबो पर मेरी सोई मुस्कान भी अंगड़ाई लेने लग जाती है
जब भी तुम्हारी याद आती है
खुले आसमान की चांदनी मेरी धरा पर बिखर जाती है
किनारे पर बैठी गुमसुम नदी में हलचल सी मच जाती है
जब भी तुम्हारी याद आती है
मेरा हाथ पकड़ कर मुझे अतीत की बाहों में ले जाती है
sonamjainjain8825

Sonam Jain

Silver Star
New Creator

जब भी तुम्हारी याद आती है मेरे कमरे की तन्हाई कुछ हिस्सो में बट जाती है लबो पर मेरी सोई मुस्कान भी अंगड़ाई लेने लग जाती है जब भी तुम्हारी याद आती है खुले आसमान की चांदनी मेरी धरा पर बिखर जाती है किनारे पर बैठी गुमसुम नदी में हलचल सी मच जाती है जब भी तुम्हारी याद आती है मेरा हाथ पकड़ कर मुझे अतीत की बाहों में ले जाती है #Love #Chand #Yaad #pyaar #Dard #nojotopoetry #Nojotovoice #nojotohindi #Chandni #nojotoapp #nojotomusic #Kalamse #nojotosangam

16,914 Views