Nojoto: Largest Storytelling Platform

छिपा कर अपनी सारी तकलीफ़ें वह खूब मुस्कुराती है,

छिपा कर  अपनी सारी तकलीफ़ें वह खूब मुस्कुराती है,
कभी मासूम, कभी चंचल सी वो हर दम दाँत दिखाती है।

बातें  मानो  गुड़  की डली  हो चेहरा है सुर्ख गुलाब सा,
थोड़ी पागल थोड़ी नादान कभी समझदार बन जाती है।

पहाड़ी नौनी मज़बूत है ठीक उन अडिग हरे-भरे पहाड़ों सी
ज्यादा नहीं बस थोड़ी सी आलसी केवल १२ घंटे सोती है।

वो नेकदिल है और उसकी सादगी ही है उसकी पहचान ,
दीवानी है  वो चाय की और अपने कान्हा जी को पूजती है।

लिए है वह  हाथ में छड़ी जादू की, किसी  परी की तरह,
जहाँ जाती वहाँ ख़ूब सारे खुशियों के रंग बिखेर देती है।

कभी नानी सी बातें करती कभी गणित के सवालों जैसी ,
ये मेरी प्यारी छुटकी मुझे प्यार से टाटा टी बुलाती है ❤

अनाम दुआ करती दुआ हासिल करो तुम हर आला मुक़ाम,
ये खुशमिजाज़  और हम सब की प्रिय 'प्रिया' कहलाती है। तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
 यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई😂😂❤


Aise hi mn kiya likhne ka tumhare liye achha nhi lge to bhi rkh lena🤣🤣


God bless you dear..hmesha khush rho bhagwan tumhe hmesha healthy rkhe 😂
छिपा कर  अपनी सारी तकलीफ़ें वह खूब मुस्कुराती है,
कभी मासूम, कभी चंचल सी वो हर दम दाँत दिखाती है।

बातें  मानो  गुड़  की डली  हो चेहरा है सुर्ख गुलाब सा,
थोड़ी पागल थोड़ी नादान कभी समझदार बन जाती है।

पहाड़ी नौनी मज़बूत है ठीक उन अडिग हरे-भरे पहाड़ों सी
ज्यादा नहीं बस थोड़ी सी आलसी केवल १२ घंटे सोती है।

वो नेकदिल है और उसकी सादगी ही है उसकी पहचान ,
दीवानी है  वो चाय की और अपने कान्हा जी को पूजती है।

लिए है वह  हाथ में छड़ी जादू की, किसी  परी की तरह,
जहाँ जाती वहाँ ख़ूब सारे खुशियों के रंग बिखेर देती है।

कभी नानी सी बातें करती कभी गणित के सवालों जैसी ,
ये मेरी प्यारी छुटकी मुझे प्यार से टाटा टी बुलाती है ❤

अनाम दुआ करती दुआ हासिल करो तुम हर आला मुक़ाम,
ये खुशमिजाज़  और हम सब की प्रिय 'प्रिया' कहलाती है। तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
 यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई😂😂❤


Aise hi mn kiya likhne ka tumhare liye achha nhi lge to bhi rkh lena🤣🤣


God bless you dear..hmesha khush rho bhagwan tumhe hmesha healthy rkhe 😂