Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क पे मेरी हजार तोहमतें ख़ारिज हो गई यार हिज्र

इश्क पे मेरी हजार तोहमतें  ख़ारिज हो गई 
यार हिज्र के बाद भी मुस्कुराहट बरकरार रह गई ।

मुझको समझ ना आई ये ज़िंदगी ,तबाह हो कर भी 
यार तमाम हसरतें इक पल में नीलाम हो कर रह गई ।

लोग पूछते है आजतक हाल - चाल उससे मेरी 
यार उसके जुल्फ़ों में मेरी इक हसीन रात रह गई ।

भूल कर अब चल दिया हूँ यूँ कटीले राहों पर फिर 
यार अरसों की चाहते कफ़न ओढ़ जिंदा रह गई 

कुछ ख्यालात लिखने को रोज़ मजबूर कर रही मुझे 
यार मेरे बदन पे अबतक उसकी गुस्ताखी रह गई ।

न जाने क्यूँ इक ख़लिश सी रही है उस वक़्त से  निगाहों में  मेरी
यार मुक्कमल हो कर अधूरी मेरी जिंदगानी रह गई । #kunalpoetry 
#bebahar 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#dotch 
#kamil_kavi 
#gajal
इश्क पे मेरी हजार तोहमतें  ख़ारिज हो गई 
यार हिज्र के बाद भी मुस्कुराहट बरकरार रह गई ।

मुझको समझ ना आई ये ज़िंदगी ,तबाह हो कर भी 
यार तमाम हसरतें इक पल में नीलाम हो कर रह गई ।

लोग पूछते है आजतक हाल - चाल उससे मेरी 
यार उसके जुल्फ़ों में मेरी इक हसीन रात रह गई ।

भूल कर अब चल दिया हूँ यूँ कटीले राहों पर फिर 
यार अरसों की चाहते कफ़न ओढ़ जिंदा रह गई 

कुछ ख्यालात लिखने को रोज़ मजबूर कर रही मुझे 
यार मेरे बदन पे अबतक उसकी गुस्ताखी रह गई ।

न जाने क्यूँ इक ख़लिश सी रही है उस वक़्त से  निगाहों में  मेरी
यार मुक्कमल हो कर अधूरी मेरी जिंदगानी रह गई । #kunalpoetry 
#bebahar 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#dotch 
#kamil_kavi 
#gajal
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator