Nojoto: Largest Storytelling Platform

नोजोटो तू जब से मेरे फोन मे आया तब से मुझे कोई ओर

नोजोटो तू जब से मेरे फोन मे आया
तब से मुझे कोई ओर एप्प ना भाया

दर्द  भुलाता  गम भुलाता नोजोटो
हमदर्दी का मलहम लगाता नोजोटो

यहाँ हर कोई अपना बन जाता है
बस हसीं देके होठो को जाता है

जो जैसा है उसे यहाँ
दोस्त वैसा ही मिल जाता है 

दिल कि कोई बात अब न दिल मे रहती है
मन कि हर बात को अब जुवा कहती है

09:11:2023

©शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
  #MyJourneyWithNojoto #Nojoto #sheetalchoudhary #मेरेशब्दसंकलन #हिंदी #Love #लव #nojotostar  Anshu writer प्रशांत की डायरी Chouhan Saab ꧁ঔৣHeenaঔৣ꧂ LoVe YoU #  अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Rana ji (cute fauji) विश्व "nath जी Sethi Ji Manish Thakur