मख़मूर निगाहें करती हैं, अँखियों से ऐसा वार। ख़ुद को संभाल ना पाओगे, जब हो जाएगा प्यार। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मख़मूर" "maKHmuur" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है नशीला, नशीली एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है intoxicated, drunk. अब तक आप अपनी रचनाओं में नशीली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मख़मूर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आज हमें और ही नज़र आता है कुछ सोहबत का रंग बज़्म है मख़मूर और साक़ी नशे में चूर है