#26जुलाई #कारगिल #विजय #दिवस विजय दिवस पर कविता************** कारगिल की लड़ाई जवानों की कुर्बानी कैसे भुला पाएंगे, हम सारे हिंदुस्तानी। बूढ़ा हो या बच्चा, या हो महलों की रानी कोई नहीं है वंचित इससे,है याद सभी को जुबानी। कश्मीर हमको दे दो पाकिस्तान ने की मनमानी जिद्द छोड़ो वापस लौटो, अब छोड़ भी दो नादानी। छिड़ा युद्ध परवाह नहीं यह बात सभी ने ठानी बढ़ा कदम हर दम, हर पल,अब रुकना नहीं है जानी। लहर - लहर लहराए तिरंगा हवा चले मस्तानी इसीलिए तो वीरों ने दे दी अपनी कुर्बानी रहे सलामत देश हमारा, जाए सेना सम्मानि निर्भय निसंकोच निश्चल मन, बस युद्ध करे सेनानी। #शहीद #सैनिकों को #कोटिकोटि #नमन👏👏👏 ©Roli rajpoot #26जुलाई #कारगिल #विजय #दिवस #Nojoto #poetry #kaargil #Sawankamahina Rashi Gagan Reuben Kavi Ashok samrat K K Sharma Arun singh