दिल को रखो अपने सम्भाल के सदा नहीं बनने दो इसे अपने दर्द की वज़ह बना लो इसे इतना मजबूत कि तोड़ ना सके इसे कोई किसी और के कारण ना दो इसे बेफजूल ही सज़ा ❤प्रतियोगिता-426❤ 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 115👍🏻 🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।