Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो बची है , बचा लो ये दुनिया अपनी, संभालो ये हमा

जो बची है , बचा लो
 ये दुनिया अपनी, संभालो
 ये हमारी है धरती ,
 हमारा गगन है 
फिर क्यों तु बस ख़ुद में मगन है
 ।
बचा लो ये धरती 
और बचाना गगन है ,
हवा , पानी , मिट्टी से सजाना चमन है ,
ये जीवन बचा लो ।।

थोड़ी खुशियां छुपा लो 
बांटो तुम उनमें 
जिन्हें ना कुछ मिला है ,
बची है जो दुनिया तुम उसको बचा लो
तुम उसको बचा लो 
बस उसको बचा लो ।।।।

©Avaneesh Priyadarshi
  #kinaara #patnakalam #AVANEESH