Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा कफ़न में लिपटे तन

सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा
कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा
खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में
कुछ थे परेशान कुछ उदास थे
पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे
दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर
तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया
और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था
हाथ थामने वाला कोई और नही...मेरा भगवान था...
चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था....
जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से.....
तो हँस कर बोला.... "तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था.....
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ...।"
रो दिया मै..अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर .....
जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये है... 
और जिन मे हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुचाने आये है....तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था.....
कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था....💕 #priyakumari  @Neeraj $ A.P. Suman Zaniyan Shikha Sharma Zarna dayma
सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा
कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा
खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में
कुछ थे परेशान कुछ उदास थे
पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे
दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर
तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया
और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था
हाथ थामने वाला कोई और नही...मेरा भगवान था...
चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था....
जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से.....
तो हँस कर बोला.... "तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था.....
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ...।"
रो दिया मै..अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर .....
जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये है... 
और जिन मे हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुचाने आये है....तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था.....
कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था....💕 #priyakumari  @Neeraj $ A.P. Suman Zaniyan Shikha Sharma Zarna dayma