बिना judge किये जब तुम उनकी सुनते हो ना प्रेम का बीजारोपण होता है इक भरोसे का स्फुपन होता है साद़गी ,विश्वास और वफ़ादारी रिश़्ते को पौधे से वृक्ष बना दिया करते हैं वो सब कह जाते हैं जो सबसे छुपकर कर रखते हैं कुछ बेचैनियां, कुछ दर्द जो सहे नहीं जाते अब तुम्हारा बस ईमानदारी से उनका हाथ थामना और मुस्कुरा कर ये कहना मैं हूँ ना...... यही वो फल है जो हर मौसम में खुशी और अपनेपन से भर देता है #रिश्तों_का_फलसफा