नई राहों के नये सफर की ओर कदम कुछ यूँ बढ़ाने लगे हम तुम मिले , दिल मिले और यूँ ही साथ साथ आने लगे हम इस नये सफर में बाटें हम हर सुख दुख को ऐसे ही ये ज़िन्दगी बिताने लगे हम कुछ अरमान मेरे तुम पूरे करो कुछ तुम्हारे अरमानों को संजोने लगे हम तुम और मैं मिलकर हम होने के सफर को तय करने लगे हम तय करने लगे हम। 😍😍 ©Priya Singh #ishq #Love #mohabbbat #pyaar #toyheart