Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथों में राखी लेकर चौखट पर खड़ी हूं मैं आ जाओ म


हाथों में राखी लेकर चौखट पर खड़ी हूं मैं 
आ जाओ मेरे प्यारे भईया 
आज राखी का त्यौहार है आया।

माथे पर चंदन का तिलक लगाऊं 
आज आपको राजकुमार बनाऊं
आरती उतार के सारे बलाएं ले लूं
उस मोल पड़े धागे को आज अनमोल बनाऊं।

आपकी सुनी कलाई को आज सजाऊं,
रंग बिरंगे राखियों से पूरी कलाई भरती जाऊं।

ना मांगू आपसे कोई महंगे उपहार,
बस मैं मांगू आप से खुशियां अपार।

हर दुख-सुख,परेशानी और कठिनाइयों में 
रहना सदा आप मेरे संग,
दे दो भईया आज मुझे ये वचन।

©Tulsi Kumari
  #mylines #mywords #brother #lovelybrother #nojotostreak #Challange #Poetry