Nojoto: Largest Storytelling Platform

नमन करता हूं उस नारी को जिसने अपने वरदान को जलती

नमन करता हूं उस नारी को
जिसने अपने वरदान को
 जलती अग्नि में  भक्त परहलाद को समर्पण किया हो 
भाई की भी बात रखी भतीजे की भी लाज रखी
 क्या पता उस नारी ने भगवान से अर्चन किया हो 
मेरी भी तो मुक्ति हो ना हिरण्याक्स की शक्ति हो 
ना धर्म से आगे रीत मेरी हो जो भी हो ना जीत मेरी हो 
ममता भरी उस नारी ने खुद को अग्नि अर्पण किया हो

©Ved Parkash
  परंपरा
vedparkash5454

Ved Parkash

New Creator

परंपरा #समाज

88 Views