कठिनाइयों को राहों में देखकर डरना और घबराना नहीं चाहिए। जुनून के साथ आगे बढ़ो, सफल लोग रास्ते बदल लेते हैं राह नहीं। वक्त की रफ्तार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। भाग्य के भरोसे बैठ, इंतजार करके, वक्त को व्यर्थ तुम करो नहीं। सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करना चाहिए। खुद पर यकीन कर, विश्वास से आगे बढ़ो किसी और के भरोसे नहीं। ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए परिश्रम, लगन और धैर्य होना चाहिए। कर्मवीर बनकर अपने ख्वाब पूरे कर सकते हो आलस्य के साथ नहीं। 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 27. है, आप सब को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..! 👉 आप अपनी रचनाओं को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..! 👉Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें,और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..! 👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!