कहीं भी चला जाता है बिन बताये, कभी यादों की गली, तो कभी ख्वाबों की गली, कभी गाँव तो कभी शहर, कभी रात में तो कभी दोपहर, कभी हँसता है तो कभी रोता है, थक हार फिर सो जाता है । दिल की दुनिया बाहर की दुनिया से कम दिलचस्प नहीं और न ही उसका सफ़र कुछ कम दिलचस्प है। #दिलकासफ़र #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #smithasunkara