Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहस कभी कभी हताश हो जाता हूं मैं हारने लगता हूँ

साहस

कभी कभी हताश हो जाता हूं मैं
हारने लगता हूँ जिंदगी से
फिर देखता हूं सीमा पर खड़े जवानों को
हर मौसम में मुस्तैद,
पसीने से तर मजदूरों को,
सूखे खेतो का सीना चीरते किसानों को,
जो कभी आंख मलता है,कभी आसमां तकता है
मैं देखता हूं, नन्हे बच्चो को
कागज का जहाज उड़ाते हुए
जो अपने सपने बुनते है,रहते है लगातार
मैं देखता हूं, खुले आकाश में
घर लौटते पंछियो के झुंड को
जो कल फिर लौटेंगे कलरव करते
चोंच में दाना लेकर
यही उम्मीद है हमारी यही साहस हैं।
इनसे ही जीत है हमारी यही ढांढस हैं। #साहस #ourmotivation #farmer#labourer#fauji#birds#children
साहस

कभी कभी हताश हो जाता हूं मैं
हारने लगता हूँ जिंदगी से
फिर देखता हूं सीमा पर खड़े जवानों को
हर मौसम में मुस्तैद,
पसीने से तर मजदूरों को,
सूखे खेतो का सीना चीरते किसानों को,
जो कभी आंख मलता है,कभी आसमां तकता है
मैं देखता हूं, नन्हे बच्चो को
कागज का जहाज उड़ाते हुए
जो अपने सपने बुनते है,रहते है लगातार
मैं देखता हूं, खुले आकाश में
घर लौटते पंछियो के झुंड को
जो कल फिर लौटेंगे कलरव करते
चोंच में दाना लेकर
यही उम्मीद है हमारी यही साहस हैं।
इनसे ही जीत है हमारी यही ढांढस हैं। #साहस #ourmotivation #farmer#labourer#fauji#birds#children
hppyujjwl7247

HàppY ujjwaL

Bronze Star
New Creator
streak icon11