साहस कभी कभी हताश हो जाता हूं मैं हारने लगता हूँ जिंदगी से फिर देखता हूं सीमा पर खड़े जवानों को हर मौसम में मुस्तैद, पसीने से तर मजदूरों को, सूखे खेतो का सीना चीरते किसानों को, जो कभी आंख मलता है,कभी आसमां तकता है मैं देखता हूं, नन्हे बच्चो को कागज का जहाज उड़ाते हुए जो अपने सपने बुनते है,रहते है लगातार मैं देखता हूं, खुले आकाश में घर लौटते पंछियो के झुंड को जो कल फिर लौटेंगे कलरव करते चोंच में दाना लेकर यही उम्मीद है हमारी यही साहस हैं। इनसे ही जीत है हमारी यही ढांढस हैं। #साहस #ourmotivation #farmer#labourer#fauji#birds#children