orange string love light कौन तुम मेरे ह्रदय में राग भरते प्रणय का नित कोई परिचय भी नहीं फिर भी क्यूँ लगते हो तुम परिचित कौन तुम मेरे ह्रदय में....? नेह का बंधन अनूठा बाँधता है तुमको मुझसे छूटना मुश्किल हुआ अब तव नयन के पाश से दोनों ही दोनों से बंध गए दोनों के अहसास से जाने किस वेदना से नयन मेरे होते हैं सिक्त कौन तुम मेरे ह्रदय में वेदना भरते अलक्षित? कोई परिचय भी नहीं फिर भी क्यूँ लगते हो तुम परिचित? ©स्मृति.... Monika #lovelight#कौन तुम मेरे ह्रदय में?