Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ये न समझना की तुम्हे भुला दिया मैंनें चिराग रौ

तुम ये न समझना की तुम्हे भुला दिया मैंनें
चिराग रौशन किया फिर खुद ही भुजा दिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
न ही खुदगर्ज हूँ न ही बेवफाई की मैंनें
फिर भी तेरी दी हर तोह़मत को कुबूल किया मैंनें
तुम ये न समझना...
इक सफ़र पर थे चले मगर मंजिल तुम्हारी कुछ और थी
अनचाहे इक मोड़ पर खुद ही किनारा कर लिया मैंने 
तुम ये न समझना...
सिर्फ पाना ही पाना होता इश़्क का मतलब नहीं
तुम्हारी खुशी के लिए ग़म का सहारा कर लिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
आज यहां कल उधर चल रहा जिंदगी का सफ़र 
जो भी राह में मिला उसे अपना बना लिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
आबाद रहे तेरी जिंदगी, ऐ जिंदगी दुआ है मेरी 
वो पहचान खो दी कहीं, खुद को अन्जान किया मैंनें 
तुम ये न समझना ...


 #deepFeel#ehsaas#yqdidi#yqbaba#yqbhaijan#yqtales
तुम ये न समझना की तुम्हे भुला दिया मैंनें
चिराग रौशन किया फिर खुद ही भुजा दिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
न ही खुदगर्ज हूँ न ही बेवफाई की मैंनें
फिर भी तेरी दी हर तोह़मत को कुबूल किया मैंनें
तुम ये न समझना...
इक सफ़र पर थे चले मगर मंजिल तुम्हारी कुछ और थी
अनचाहे इक मोड़ पर खुद ही किनारा कर लिया मैंने 
तुम ये न समझना...
सिर्फ पाना ही पाना होता इश़्क का मतलब नहीं
तुम्हारी खुशी के लिए ग़म का सहारा कर लिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
आज यहां कल उधर चल रहा जिंदगी का सफ़र 
जो भी राह में मिला उसे अपना बना लिया मैंनें 
तुम ये न समझना...
आबाद रहे तेरी जिंदगी, ऐ जिंदगी दुआ है मेरी 
वो पहचान खो दी कहीं, खुद को अन्जान किया मैंनें 
तुम ये न समझना ...


 #deepFeel#ehsaas#yqdidi#yqbaba#yqbhaijan#yqtales