नाम सूरत पर न्यूयॉर्क जैसी पहचान, बिंदास सूरत का पूरे विश्व में मान। घारी खमण लोचो यह सूरत की शान, डुमस और उभराट हमारे शहर की जान। डायमंड और टेक्सटाइल का बड़ा काम, तापी जैसी पवित्र नदी का यह धाम। कितने ही हो खास बन जाते यहाँ आम, दिउ दमन में छलकता रोजाना जाम। जिसकी भी होती यहाँ आने की हसरत, भाग्य पहुंचा देता उन्हें यही है हकीकत। सूरत को यूँ ही नहीं कहते सोने की मूरत, नसीब वालों के लिए निकलता आने का मुहूर्त। आई लव यू सूरत, आई लव यू सूरत। ©SumitGaurav2005 #shehar #सूरत #surat #suratcity #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #nojotoquote #nojotofamily