जब मन सवाल करे अपना कौन है? तो शिव को याद करो । जब अंधेरा दिखे सब जगह तो शिव को याद करो जब अपना कोई दिखाई न दे तो शिव को याद करो जब शक्ति छीण हो जाए तो शिव को याद करो जब सपने ओझल होने लगें तो शिव को याद करो जब अकेलापन घेरे हो तो शिव को याद करो शिव सा अपना कोई नहीं और शिव के सिवा है भी कोई नहीं ।।।।।।। ©Deeksha Pathak #shiv #ami #trust #Shayari #fullmoon