वह शख़्स जो जलती आग में घी डालना चाहता है। उसे मौक़ा मत दीजिये जो नश्तर घालना चाहता है। मन पतंगे सा जल जाएगा जरा सी लौ से ही यारो! वह शख़्स एहसासों को इस तरह सालना चाहता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_485 👉 जलती आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ - किसी का क्रोध बढ़ाना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।