Nojoto: Largest Storytelling Platform

White (फिर से) * फिर से खोल दें दरवाजा हसरतों का ,

White (फिर से)
*
फिर से खोल दें दरवाजा हसरतों का ,,वही कुर्सी ,वही खिड़की,और फिर वही सिलवटें वही बिस्तर अपना मकाम हो जाए ,,फिर से बिताए वक्त जरूरत के हिसाब से ,, चलो इक बार फिर से बदनाम हो जाएं।।
#
फिर से पन्नो पर उतर आएं मुसाफतें,,सियाही में लिपटे अधूरे से फिर वही प्याम हो जाए ,,फिर से करे इक और खुदगर्ज सी मुहोबत,,चलो इक बार फिर से नाकाम हो जाएं।
#
फिर से छोड़ जाना तुम मुझे ,,मैं तुम्हे फिर से कह दूंगा अलविदा ,,फिर से दिन भर जलेगा कलेजा ,, के बस कैसे भी अब शाम हो जाए ,,फिर से करेंगे मयकशी पुख्ता ,,चलो इक बार फिर से बरबादियों का एहतराम हो जाए ।।
#
फिर से खाए ठोकरें और फिर से संभाले खुद को ,,फिर से रखे खुआइशे उजालों की ,,और फिर अंधेरा ही अपना अंजाम हो जाए ,,फिर से थाम ले बोतल हाथ में ,,चलो इक बार फिर सरेआम हो जाए ।।
#
फिर से पुकारे शराबी मुझे मेरी बस्ती ,,फिर से गवा बैठू मैं अपनी हस्ती ,,फिर वही तर्क लहजा ,,वही आवारगी और खुद से बदसुलूकी खुलेआम हो जाए ,,फिर से तुम मुझे तलाशों और मैं तुम्हे ढूंढू ,,चलो इक बार फिर से गुमनाम हो जाए ।।

©#शून्य राणा #फिर #मयकशी #शराब #teamnojoto #नोजोटोहिंदी नीर Sircastic Saurabh Rajat Bhardwaj Anshu writer SHAIZ
White (फिर से)
*
फिर से खोल दें दरवाजा हसरतों का ,,वही कुर्सी ,वही खिड़की,और फिर वही सिलवटें वही बिस्तर अपना मकाम हो जाए ,,फिर से बिताए वक्त जरूरत के हिसाब से ,, चलो इक बार फिर से बदनाम हो जाएं।।
#
फिर से पन्नो पर उतर आएं मुसाफतें,,सियाही में लिपटे अधूरे से फिर वही प्याम हो जाए ,,फिर से करे इक और खुदगर्ज सी मुहोबत,,चलो इक बार फिर से नाकाम हो जाएं।
#
फिर से छोड़ जाना तुम मुझे ,,मैं तुम्हे फिर से कह दूंगा अलविदा ,,फिर से दिन भर जलेगा कलेजा ,, के बस कैसे भी अब शाम हो जाए ,,फिर से करेंगे मयकशी पुख्ता ,,चलो इक बार फिर से बरबादियों का एहतराम हो जाए ।।
#
फिर से खाए ठोकरें और फिर से संभाले खुद को ,,फिर से रखे खुआइशे उजालों की ,,और फिर अंधेरा ही अपना अंजाम हो जाए ,,फिर से थाम ले बोतल हाथ में ,,चलो इक बार फिर सरेआम हो जाए ।।
#
फिर से पुकारे शराबी मुझे मेरी बस्ती ,,फिर से गवा बैठू मैं अपनी हस्ती ,,फिर वही तर्क लहजा ,,वही आवारगी और खुद से बदसुलूकी खुलेआम हो जाए ,,फिर से तुम मुझे तलाशों और मैं तुम्हे ढूंढू ,,चलो इक बार फिर से गुमनाम हो जाए ।।

©#शून्य राणा #फिर #मयकशी #शराब #teamnojoto #नोजोटोहिंदी नीर Sircastic Saurabh Rajat Bhardwaj Anshu writer SHAIZ