'भाजन' बन्दोबस्त का भूचाल आया अपने निश्चित परिधि संग चुनाव कहते हैं इसे जो मतदान द्वारा निश्चित रूप से विभाजित होता है मातृभूमि के कर्ण धारों का शक्ति परीक्षण का विभागीय रण वर्तमान में यह अती गम्भीर व आवश्यक विषय व आचरण है इसकी महत्ता के प्रभाव से वंचित होना देश-द्रोह है सम्भव है देश-द्रोहियों को ये कथन अनावश्यक लगे;क्योंकि शिक्षा के प्रसार में सफलता अभी लम्बित है । #विप्रणु #भाजन