कुछ पल का साथ देकर वो खामोशी के साये में छोड़ गया ज़ज्बातों के बाज़ार में वो मेरी रूह का व्यापार कर गया मुस्कान की वज़ह बनकर वो आँसुओं का कारन बन गया सहारा बनकर हर मुसीबत में वो मुझे बेबस कर गया तुम्हारा, हाँ तुम्हारा, तुम्हारा कुछ पल का साथ मुझे पल पल के लिए मोहताज़ कर गया #kkकुछपलकासाथ#जन्मदिनकोराकाग़ज़#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता#collabwithकोराकाग़ज़#कोराकागज़ #rzwotm #rzwotm_oct #deewani03 Dated: 01/10 Collaborating with Dilse Collab