इस वक्त में तूं हो जा सक्त मेहनत बहा जैसे बहता रक्त सैयाम को न तूं डगने दे इस वक्त का तूं बन जा भक्त इस वक्त का सब खेल है गर वक्त से तूं खेलेगा जो कुछ तमन्ना तूं सोचा है ये वक्त तुझसे ले लेगा अभी है समय खुदको वक्त दे फिर कर प्रयत्न पर शक्ति से इस वक्त पे तूं ले विजय तूं जीत बन जैसे अजय ©kavi abhiraj #Dreaming_Reality