Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस वक्त में तूं हो जा सक्त मेहनत बहा जैसे बहता रक्

इस वक्त में तूं हो जा सक्त
मेहनत बहा जैसे बहता रक्त
सैयाम को न तूं डगने दे
इस वक्त का तूं बन जा भक्त
इस वक्त का सब खेल है
गर वक्त से तूं खेलेगा
जो कुछ तमन्ना तूं सोचा है
ये वक्त तुझसे ले लेगा
अभी है समय खुदको वक्त दे
फिर कर प्रयत्न पर शक्ति  से
इस वक्त पे तूं ले विजय 
तूं जीत बन जैसे अजय

©kavi abhiraj #Dreaming_Reality
इस वक्त में तूं हो जा सक्त
मेहनत बहा जैसे बहता रक्त
सैयाम को न तूं डगने दे
इस वक्त का तूं बन जा भक्त
इस वक्त का सब खेल है
गर वक्त से तूं खेलेगा
जो कुछ तमन्ना तूं सोचा है
ये वक्त तुझसे ले लेगा
अभी है समय खुदको वक्त दे
फिर कर प्रयत्न पर शक्ति  से
इस वक्त पे तूं ले विजय 
तूं जीत बन जैसे अजय

©kavi abhiraj #Dreaming_Reality
ambujpandey2806

kavi abhiraj

New Creator