मुझे खोने का तुझे भी मलाल होता है क्या?? मुझ सा भी कभी,तेरा ये हाल होता है क्या!! आंखों में पानी, और लबों पे नाम मेरा दिल तेरा भी कभी यूं बेहाल होता है क्या?? दूर दूर तक कोई राह नहीं है अब,मिलने मिलाने की... तस्वीर देख देख मेरी,गुजारा सुबह शाम होता है क्या?? सोचते थे ना भूल जायेंगे ,बीते वक्त की तरह... पर इन कोशिशों का हर नुस्खा नाकाम होता है क्या?? चलो रहने दें, दिलों की दिल ही दिल में घड़ी , हर आखरी घड़ी,कोई साथ होता है क्या!!!! R.p✍️*Bebo 22/12/2024 2.45Am ©Bebo kbhi esa bhi hota hai kya???