28/10/2020 प्रिय कोमल जी, सस्नेह नमस्कार त्योहारों के इन व्यस्त दिनों में आपको वक़्त नहीं मिल रहा होगा इसलिए हमारी ओर से आपको परिवार सहित दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं।गत दिनों से मैं आपकी लेखनी को बहुत याद कर रहा हूँ।आपकी ग़ज़ल और भावविभोर करने वाली रचनाओं को पढ़कर जो आनंद की प्राप्ति होती है उससे अछूता रहते हुए बेचैनी सी रहती है।आपका स्नेह और व्यवहार जो हमेशा मुझे ठीक राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है उसके लिए आभार प्रकट करता हूँ।यूँ तो हम इस अभाषी दुनिया के माध्यम से ही मिले हैं किन्तु आपके भाव सौंदर्य और स्पष्ट वक्तव्यों से वास्तविकता के धरातल पर हम को परस्पर जोड़ दिया है।मैं आशा रखता हूँ कि हमारा ये स्नेह हमेशा क़ायम रहेगा।इसी उम्मीद के साथ अब अपनी बात को विराम देता हूँ।महादेव आपको सदैव प्रसन्न रखें। जय श्री कृष्ण। आपका प्रिय मित्र "लड्डू" #pnpabhivyakti #pnpabhivyakti28 #pnphindi #pennpopcorn #collabwithpnp #yqbaba #yqdidi #pnp281020