Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी जो इंसान अपनी छोटी छोटी बात हमसे शेयर किया करत

कभी जो इंसान अपनी छोटी छोटी बात हमसे शेयर किया करता था, 
जब वही हमारी हर बात को नजरअंदाज करने लगे और हमारी बातों का जवाब देना कम कर दे, 
तो लगता है कि जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया क्योंकि जिससे हमारी हर वक्त बातें होती थी, 
हमें अनदेखा करने लग जाता है तो फिर सब कुछ बुरा लगता है 
क्योंकि जिस इंसान के कॉल या फिर मैसेज आने से हमारा मूड एकदम सही हो जाता था, 
वही अब हमारा जवाब न देकर मूड खराब भी करने लगता है 
और ऐसी परिस्थिति में हम कुछ नहीं कर पाते, बस इंतजार करते रहते हैं I

वक्त तो सभी के पास होता है, 
बस हमसे बात नहीं करता है जिसे हमारी कद्र होती है I

तुमने हमें अनदेखा कर दिया,
 तो क्या हुआ हम तो आज भी बार-बार इस इंतजार में रहते हैं,
 तुम कभी तो वापस आओगे, कभी तो जवाब दोगे I

अहमद_हुसैन #NojotoQuote #हमारे_मैसेज_का_जवाब_ना_देकर_भी_तुम_खुश_हो_पर_हम_फिर_भी_इंतजार_करेंगे
#Nojoto#Hindi#story#pyar#Pehli#Bar#love#poetry#Ahmadhussain
कभी जो इंसान अपनी छोटी छोटी बात हमसे शेयर किया करता था, 
जब वही हमारी हर बात को नजरअंदाज करने लगे और हमारी बातों का जवाब देना कम कर दे, 
तो लगता है कि जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया क्योंकि जिससे हमारी हर वक्त बातें होती थी, 
हमें अनदेखा करने लग जाता है तो फिर सब कुछ बुरा लगता है 
क्योंकि जिस इंसान के कॉल या फिर मैसेज आने से हमारा मूड एकदम सही हो जाता था, 
वही अब हमारा जवाब न देकर मूड खराब भी करने लगता है 
और ऐसी परिस्थिति में हम कुछ नहीं कर पाते, बस इंतजार करते रहते हैं I

वक्त तो सभी के पास होता है, 
बस हमसे बात नहीं करता है जिसे हमारी कद्र होती है I

तुमने हमें अनदेखा कर दिया,
 तो क्या हुआ हम तो आज भी बार-बार इस इंतजार में रहते हैं,
 तुम कभी तो वापस आओगे, कभी तो जवाब दोगे I

अहमद_हुसैन #NojotoQuote #हमारे_मैसेज_का_जवाब_ना_देकर_भी_तुम_खुश_हो_पर_हम_फिर_भी_इंतजार_करेंगे
#Nojoto#Hindi#story#pyar#Pehli#Bar#love#poetry#Ahmadhussain