Nojoto: Largest Storytelling Platform

टुकड़े-टुकड़े दिन बीते, धज्जी धज्जी रात मिली..जिसक

टुकड़े-टुकड़े दिन बीते, धज्जी धज्जी रात मिली..जिसका जितना आँचल था,उतनी ही सौगात मिली..रिमझिम-रिमझिम बूंदों में,जहर भी है और अमृत भी..आंखे हंस दीं दिल रोया,यह अच्छी बरसात मिली..मातें कैसी घातें क्या, चलते रहना आठ पहर..दिल-सा साथी जब पाया,बेचैनी भी साथ मिली..होंठों तक आते-आते जाने कितने रूप भरे..जलती-बुझती आंखों में सादा-सी जो बात मिली..जिसका जितना आंचल था,उतनी ही सौगात मिली #NojotoQuote जिसका जितना आंचल था,उतनी ही सौगात मिली(मीना कुमारी) 💖🙏
टुकड़े-टुकड़े दिन बीते, धज्जी धज्जी रात मिली..जिसका जितना आँचल था,उतनी ही सौगात मिली..रिमझिम-रिमझिम बूंदों में,जहर भी है और अमृत भी..आंखे हंस दीं दिल रोया,यह अच्छी बरसात मिली..मातें कैसी घातें क्या, चलते रहना आठ पहर..दिल-सा साथी जब पाया,बेचैनी भी साथ मिली..होंठों तक आते-आते जाने कितने रूप भरे..जलती-बुझती आंखों में सादा-सी जो बात मिली..जिसका जितना आंचल था,उतनी ही सौगात मिली #NojotoQuote जिसका जितना आंचल था,उतनी ही सौगात मिली(मीना कुमारी) 💖🙏
bablyrajpal2882

Bably Rajpal

New Creator