Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान:- तू बैठ कर सब देखता है, फिर भी मेरे दुखो का

इंसान:- तू बैठ कर सब देखता है,
फिर भी मेरे दुखो का निवारण करता क्यूँ नहीं,
कृष्ण:- मैं तो तुझे हर बार राह दिखाता हूँ,
पर तू मेरी बातो पर अमल करता क्यूँ नहीं,
इंसान:- मेरे करने से पहले ही तो कन्हैया,
तू रास्ते बदल देता है तो मैं अमल करू कैसे,
कृष्ण:- अब मैं क्या बताऊंगा ये जो समय और तकदीर है ना,
इसके आगे किसी की नहीं चलती,
अब तू ही बता के मैं भी तेरी झोली भरु कैसे

©Haibowaliya
  #Haibowaliya #janmashtami