White इतनी खूबसूरत जिंदगी मिली है तो तुमसे जिया नहीं जा रहा जब मौत के करीब जाओगे तो एहसास होगा कुछ और वक्त मिल जाएगा तो थोड़ा खुल के जी पता तो जिए ना खुल के हंसो क्या अच्छा बुरा सही गलत के चक्करो में पड़ कर बरबाद किए जा रहे हो तुम खुद ही सोचो ना भगवान के बने इतनी बड़ी सृष्टि के तुम भी एक हिसा हो तो कैसे कह सकते हो तुम खास नहीं जिंदगी एक तौफा है ऊपर वाले का जिया करो खुल के अभी इस दोस्त को हर लम्हे को ©Pratibha Paswan #Friendship