तू वह तपती हुई धुप है जो खुदको जलाकर दूसरों को छाँव देती है दिन को हस्ति, रात को रोती तू वह डिब्बे में बंद खुशियों की तिज़ोरी सी है सबका ख्याल रखती बस खुदका छोड़ तू वह शक्ति है जो लोगों को नयी ज़िन्दगी देती है उस ख़ुदा सी तू हर वक़्त साथ देती दुनिया से हारकर, टूटती है ,बिखरती है मगर हज़ार बार गिरकर संभलने की हिम्मत तू रखती है तेरे बिन हर इंसान अधूरा सबके दिलों की जान है तू सबकी दुनिया दुनिया बनाती अमूल्य चिराग है तू #NojotoQuote तू वह तपती हुई धुप है जो खुदको जलाकर दूसरों को छाँव देती है दिन को हस्ति रात को रोती तू वह डिब्बे में बंद खुशियों की तिज़ोरी सी है सबका ख्याल रखती बस खुदका छोड़ तू वह शक्ति है जो लोगों को नयी ज़िन्दगी देती है उस ख़ुदा सी तू हर वक़्त साथ देती