तेरे सीने में छुपे हर दर्द को अपने अश्कों से बहाने को तैयार हूं। तेरे संग रो के कटे या हस के कटे ये जिंदगी बिताने को तैयार हूं। जहा इश्क़ बेशुमार हो वहा मै मैले कुचैले कपड़े और इक वक़्त की रोटी को भी अपना नसीब समझ के हस के निभाने को तैयार हूं। तू कह कर तो देख तेरे लिए दुनिया भर के ऐशो आराम को ठुकराने के लिए तैयार हूं। sm ❤️✍️ #nojoto hindi#love#erotica#