गले लगना इसलिए भी ज़रूरी होता है क्यूँकि कई दफ़ा हम बोलकर नहीं बता पाते कि हम कितने उदास हैं। (Caption) गले लगना इसलिए भी ज़रूरी होता है क्यूँकि कई दफ़ा हम बोलकर नहीं बता पाते कि हम कितने उदास हैं। गले लगना उदासी नापने का सटीक और सबसे खूबसूरत मापक यंत्र है। .......................................................... दोतरफ़ा मोहब्बत का इकतरफ़ा में बदल जाना अब तक की सबसे ख़ौफ़नाक स्थिति मानी गयी । .......................................................... रिश्ता बचाने के लिए प्रेम काफ़ी होता है ये दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है, भावनाओं का सम्मान और थोड़ा सा झुक जाना रिश्ता बचाने का मूलमंत्र है और ये दुनिया का सबसे बड़ा सच रहा है । ...…..................................................