समय बदलता रहा तुम भी बदलते रहे कमी क्या थी मेरे प्यार में तुम यूं कमियां निकालते रहे मेरे प्यार की अगर प्यार नहीं था तो पहले से ही कह देते ना एक बार मेरे जज्बातों के साथ खेल गए हो तुम तुम समझ रहे होंगे मुझे दूर करके तुम जीत गए हो मगर सबका वक्त जरूर आएगा जनाब, ज़रा संभाल कर रहना क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ तेरे जैसे ही लोग भरे पड़े हैं तुझे कोई फर्क नहीं पड़ता होगा, किसी के दिल से खेलने की अब आदत जो पड़ गई होगी तुम्हें शायद मैं ही पागल थी तेरे इस चेहरे के पीछे छुपा हुआ जानवर को पहचाना नहीं पाई चलो जो हुआ ठीक हुआ तुझको मुझसे.. मुझको तुझसे.. जिंदगी भर के लिए रिश्ता तो टूट गया. #yqbaba #yqdidi #yqurduhindi #lifelessonslearned #johothahaiachakliyehihothahai #nowiamwithmyself