Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलते मौसम में याद आते हो तुम, मौसम बदलने पर आगाज

बदलते मौसम में याद आते हो तुम,
मौसम बदलने पर आगाज तुम्हारी यादों का होता हैं, 
खट्टी - मीठी, कभी गुलिस्ताँ सी, कभी विरान यादें |

सावन में महकती ,कलियों सी यादें तुम्हारी, 
गर्मी में चंचल छांव की तरह याद आते हो तुम | 

बारिश के मौसम में ठंडी बूंदों सी यादें तुम्हारी, 
पतझड़ में सूखे पत्तों की तरह दिल में चरमराते हो तुम |

सर्दी में पूराने शाॅल कि गर्माहट जैसे, 
एक बार फिर इस दिल में घर कर जाते हो तुम , 

तुम्हीं कहो कैसे भूलूँ तुम्हें, 
हर बदलते मौसम में याद आते हो तुम ||

|IG|FB|anonymouswrites #mausam #Yaad #Nojoto #Hindi #Poetry #Shayari
बदलते मौसम में याद आते हो तुम,
मौसम बदलने पर आगाज तुम्हारी यादों का होता हैं, 
खट्टी - मीठी, कभी गुलिस्ताँ सी, कभी विरान यादें |

सावन में महकती ,कलियों सी यादें तुम्हारी, 
गर्मी में चंचल छांव की तरह याद आते हो तुम | 

बारिश के मौसम में ठंडी बूंदों सी यादें तुम्हारी, 
पतझड़ में सूखे पत्तों की तरह दिल में चरमराते हो तुम |

सर्दी में पूराने शाॅल कि गर्माहट जैसे, 
एक बार फिर इस दिल में घर कर जाते हो तुम , 

तुम्हीं कहो कैसे भूलूँ तुम्हें, 
हर बदलते मौसम में याद आते हो तुम ||

|IG|FB|anonymouswrites #mausam #Yaad #Nojoto #Hindi #Poetry #Shayari